रायपुर

दिल्ली से 4842करोड़ लेकर लौटे सीएम, पीएम को दिया धन्यवाद
01-Mar-2024 4:14 PM
दिल्ली से 4842करोड़ लेकर लौटे  सीएम, पीएम को दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मार्च।
लोकसभा चुनावों के लिए टिकट तय कर लौटे सीएम विष्णु देव साय केंद्र से 4842 करोड़ नगद लेकर आए हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा मेंं साय मे कहा कि छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि टैक्स ट्रांसफर के तहत हमें 4842 करोड़ रूपए मिले हैं। इसका उपयोग छत्तीसगढ़ के विकास में होगा। सीएम ने इसके लिए भारत सरकार, पीएम और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है ।

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कर हस्तांतरण प्रक्रिया में प्रदेश को 4,842 करोड़ रुपए की किश्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति प्रदेश इकाई और प्रदेशवासियों की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की है। श्री देव ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि निश्चित ही यह राशि विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में अब तक कर की हिस्सेदारी और योजनाओं के तहत 4,842 करोड़ रुपए की इस राशि को मिलाकर प्रदेश को 3.70 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं।

श्री देव ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ तब केंद्र में एक लम्बे समय तक केंद्र में कांग्रेसनीत यूपीए की सरकार 10 वर्षों तक काबिज थी। प्रदेश में तब डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व में भाजपा की सरकार थी और तब केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार को कोई उल्लेखनीय आर्थिक मदद नहीं मिल पाती थी, लेकिन जबसे केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार गठित हुई है, 2014 से 2024 तक के 10 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को 3.70 लाख करोड़ रुपए दिए गए।

कांग्रेस नेता हताश निराश-साव, भाजपा डर गई है-बैज
लोकसभा चुनावों के लिए टिकट तय कर लौटे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और  डिप्टी सीएम अरूण साव ने आते ही कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया है। एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में साव ने कहा कि कांग्रेस हार मान चुकी है । क्योंकि वहां सिर फुटौव्वल जैसी स्थिति है। बड़े नेता चुनाव लडऩे से मना कर चुके हैं । नेता हताश निराश हो चुके हैं । पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान भाजपा नेताओं की बौखलाहट, घबराहट है इसलिए विपक्षी नेताओं पर दबाव बना रहे हैं। बैज ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों को लेकर डर गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news