रायपुर

मैसेज क्लिक करते ही आनलाइन बैंक एकाउंट से 1.88 लाख रूपए पार
01-Mar-2024 8:19 PM
मैसेज क्लिक करते ही आनलाइन बैंक एकाउंट से 1.88 लाख रूपए पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 मार्च। मोबाइल पर भेजे एक मैसेज को क्लिक करते ही आनलाइन  बैंक  एकाउंट से 1.88 लाख रूपए पार हो गए। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने ठगी का यह मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक बजाज कालोनी सेक्टर -2 निवासी अभिजीत मोलदार (55) ने कल देर रात मामला दर्ज कराया । उसे 25 फरवरी की रात किसी अग्यात व्यक्ति का 9385781044 नंबर से मैसेज आया। अभिजीत ने क्लिक चाही गई जानकारी देने एक लिंक आया। उसने उसे भी क्लिक किया। इसके बाद अभिजीत के दो बैंक अकाउंट से 49000और 1,35000 रूपए निकल गए। अभिजीत ने कल रात इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस, साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news