सरगुजा

कृषि मंत्री नेताम ने श्री रामलला के किए दर्शन
02-Mar-2024 1:54 PM
कृषि मंत्री नेताम ने श्री रामलला के किए दर्शन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 मार्च। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन किये।

उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं निरंतर विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। मंत्री श्री नेताम अपनी पत्नी के साथ सरयू नदी में स्नान कर आराध्य देव को स्मरण किया।   गौरतलब है कि मंत्री श्री नेताम अपने जन्मदिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए सपरिवार अयोध्या धाम गए हुए हैं। उन्होंने प्रभु श्री रामलला के दर्शन पश्चात् कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम अयोध्या में 500 सालों बाद जन्म स्थान पर पुन: विराजमान हुए हैं। छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल होने के कारण लोगों के लिए दोहरी खुशी और उत्साह का मौका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, यह दिन भारत के इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news