रायपुर

परिवार शादी की तस्वीरें लेने में व्यस्त था, चोर दो लाख का बैग ले भागे
02-Mar-2024 2:30 PM
परिवार शादी की तस्वीरें लेने में व्यस्त था, चोर दो लाख का बैग ले भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मार्च।
जैनम भवन में  हो रहे विवाह समारोह से 1.90 लाख की नगदी भरा बैग पार हो गया। वहीं शैलेंद्र नगर में बंद घर से दो लाख के जेवरों की नकबजनी हुई।

माना पुलिस के मुताबिक टैगोर नगर निवासी कमल कुमार जैन( 60) कल दोपहर जैनम भवन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जहां, फोटो सेशन के दौरान उन्होंने अपना एक बैग, मंच के सामने सोफे पर रखा था। फोटो खिंचवाने के बाद नजर पड़ी तो बैग नहीं था। आसपास पूछताछ में पता नहीं चला तो कमल जैन ने माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बैग में करीब 1.90 लाख रूपए नगद रखे थे। पुलिस ने धारा 457,380 का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस को भवन के आसपास माना बस्ती, एक दो गांव के संदिग्ध और पुराने चोरों पर संदेह हैं। उनकी पड़ताल कर रही है। पुलिस भवन में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज भी देख रही है। 

बता दें कि जैनम भवन, धनाढ्यों के विवाह समारोहों के लिए चर्चित है । और आसपास में रहने वाले संदिग्ध युवकों की इलाके में सक्रियता रहती है । वे लोग, अच्छे खासे कपड़े पहनकर इन समारोहों में शामिल होकर वारदात कर जाते हैं। पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है।

चोरी की एक अन्य घटना कल ही  शैलेन्द्र नगर में हुई। शैलेन्द्र नगर मेन रोड सी 22 निवासी वरण जैन ( 24) का मकान 22-25 फरवरी के बीच बंद था। अग्यात चोर सेंधमारी कर भीतर घुसे और आलमारी में रखे 13 तोला सोना पार कर गए। वरण ने कल रात कोतवाली में धारा 380 का मामला दर्ज कराया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news