रायपुर

आयकर कर्मचारी 8 मांगों को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक आंदोलन पर
12-Mar-2024 2:41 PM
आयकर कर्मचारी 8 मांगों को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक आंदोलन पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च।
आयकर विभाग के कर्मचारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय  राष्ट्र व्यापी क्रमिक आंदोलन पर है। पहले दिन सोमवार को सम्पूर्ण देश के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, प्रधान मुख्य निदेशक एवं प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालयों के समक्ष विराट धरना प्रदर्शन किया। एमपी-सीजी सर्कल में समस्त प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, भोपाल सहित मुख्य आयकर आयुक्त, रायपुर, इंदौर, प्रधान आयकर आयुक्त, जबलपुर, उज्जैन, बिलासपुर एवं ग्वालियर सहित अन्य आयकर कार्यालयों में कर्मचारियों ने धरना और नारेबाजी करते हुये केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली से मांग की कि कर्मचारियों के भर्ती नियम सहित समस्त मुद्दों पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से चर्चा कर तत्काल इन मांगों का समाधान निकालें। उक्त चरणबद्ध आंदोलन के कल दूसरे और तीसरे दिन 12 एवं 13 को इसी प्रकार धरना प्रदर्शन और तीव्र आंदोलन किया जायेगा यदि इसके बाद भी मांगों पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं होती है तो 15 मार्च  को कार्यालयों से भोजनावकाश के बाद बहिर्गमन किया जायेगा।प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय रायपुर में अध्यक्ष प्रशांत पांडे व सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया।

प्रमुख मांगे- कार्यालय अधीक्षक एवं आशुलिपिक ग्रेड-1 के भर्ती नियमों में डीओपीटी की नियमावली के अनुसार प्रोटेक्शन क्लॉज़ दिया जाये।
खाली पड़े पदों पर पदोन्नति हेतु वन टाईम रिलेक्शेसन प्रदान किया जाये।  अन्तरप्रभार स्थानांतरण प्रारंभ किये जायें।  वरिष्ठ कर सहायक से कर सहायक श्रेणी में पदावनयन किया जाये।  दैनिक वेतनभोगियों का नियमितीकरण किया जाये।

नए भर्ती नियम (एनआरआर) आने से वर्तमान कर्मचारियों की पदोन्नति 3 साल की जगह 10 साल में होगी इसलिए वन टाइम रेलेक्सेशन  की मांग की जा रही है। लेकिन कर्मचारी विरोध ड्राफ्ट रिक्रूटमेंट रूल में बदलाव को लेकर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news