रायपुर

आईजी रायपुर के साथ मिश्रा को एसीबी ईओडब्लू भी
12-Mar-2024 2:53 PM
आईजी रायपुर के साथ मिश्रा  को एसीबी ईओडब्लू भी

 एक रात में177 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के तबादले 

 91 एनआईए एजेंसी के साथ अटैच 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च। 
गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने सोमवार रात चार आईपीएस समेत 177 अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए हैं। इनमें सबसे उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इनमें से कुछेक को छोडक़र शेष सभी वर्षों से नक्सल क्षेत्रों में पदस्थ रहे हैं। पांच वर्ष की समय सीमा खत्म होने के बाद भी उन्हें सामान्य इलाकों में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा था। ये पहली बार सामान्य इलाकों में काम करेंगे। वहीं इनकी जगह सामान्य इलाकों के पुलिस कर्मी भेजे जाएंगे।

कल जारी आदेश अनुसार 91 पुलिस कर्मी को एनआईए के साथ अटैच किया है। इसी तरह से 32एएसपी , 50 इंस्पेक्टर और चार आईपीएस के तबादले किए गए हैं।   आईपीएस अमरेश मिश्रा , आईजी  रायपुर को  महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो,रायपुर  का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। पदों का ऐसा कॉंबिनेशन पहली बार बनाया गया है। अब तक आईजी रायपुर के साथ इंटेलिजेंस विंग पदस्थ किए जाते रहे हैं । इसके साथ ही पूर्व  डीजी डीएम अवस्थी की सेवाएं भी खत्म कर दी गई हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें कांग्रेस सरकार ने ओएसडी पदस्थ किया था।

इसी तरह से  एटीएस के एसपी अजातशत्रु बहादुर सिंह की नई नियुक्ति की है। उन्हें निदेशक ट्रेनिंग आपरेशन, अग्निशमन और नगर सेना बनाया गया है। यशपाल सिंह एआईजी पीएचक्यू को एसपी मोहला-मानपुर, रत्ना सिंह को पीएचक्यू लाया गया है

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी  पंकज शुक्ला को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नवीन पदस्थापना प्रदान की गई। पूर्व में उन्हें  एएसपी चिंतागुफा पदस्थ किया गया था। उसे संशोधित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news