रायपुर

अफसर, नेता, पदाधिकारियों के नेम प्लेट, सायरन हुटर, ब्लैक फिल्म उतार रही पुलिस
17-Mar-2024 7:18 PM
अफसर, नेता, पदाधिकारियों के नेम प्लेट, सायरन हुटर, ब्लैक फिल्म उतार रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मार्च। लोक सभा चुनावों की  आचार संहिता लागू होते ही रायपुर पुलिस एक्सन मोड़ में आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर  यातायात पुलिस  अनाधिकृत वाहनों में लगे पदनाम पट्टिका, सायरन-हुटर व ब्लैक फिल्म को उतरवाने या अभियान शुरू कर दिया है । शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक-चौराहों पर बेरिकेटिंग कर चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों से पदनाम पट्टिका, सायरन हुटर व ब्लैक फिल्म निकलवाई जा रही है।

 आचार सहिता के तहत किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा पदनाम पट्टिका, सायरन हुटर का उपयोग करना पूर्णत: वर्जित रहता है इसे आचार सहिता का उल्लंघन माना जाता है। इसी प्रकार चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।  शहर के प्रमुख मार्गो व चौक-चौराहों में स्टापर द्वारा जिग-जैग लगाकर अनाधिकृृत वाहनों में लगे पदनाम पट्टिका, सायरन हुटर निकलवाने की कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग कार्यवाही के दौरान वाहनों की डिक्की खोलकर सघन जांच की जा रही है। साथ ही किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु मादक पदार्थ या नशीली वस्तु मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कंट्रोल को सूचित करने व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

यातायात पुलिस ने   आचार संहिता का पालन कराने में सहयोग करने की अपील की  है।  वाहनों में किसी भी प्रकार के पदनाम पट्टिका व सायरन हुटर नहीं लगाने व सायरन हुटर को निकलवा लेने की अपील की गयी है। ऐसा नहीं किए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए निकलवाने की चेतावनी दी गयी है। साथ ही वाहनों में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ या नशीली वस्तुए रखे पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news