रायपुर

काउंसलिंग के दौरान महिला पुलिस कर्मियों से ही गाली गलौज पर उतर आए
18-Mar-2024 4:12 PM
काउंसलिंग के दौरान महिला पुलिस कर्मियों से ही गाली गलौज पर उतर आए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च।
महिला थाने में काउंसलिंग के लिए बुलाए गए पति,पत्नी परिजन न केवल आपस में बल्कि पुलिस कर्मियों से ही वाद विवाद झूमाझटकी पर उतर आए। अब वह शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोपी हो गए।

चौरसिया कॉलोनी निवासी आसिफ अली (33) और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है । रविवार को दोपहर दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। आसिफ अकेला और पत्नी की ओर से यास्मिन फातिमा,नसीमा बेगम,वसीम खान मौजूद थे। इसी बीच चर्चा के दौरान यास्मिन व परिजन आसिफ के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे । सभी को आपस में भिडऩे पर  निरीक्षक वेदवती दरियो अपने एक दो आरक्षकों के साथ बीच बचाव करने लगी। इस पर यास्मिन व परिजन,पुलिस कर्मियों से ही गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने लगे। आसिफ, वेदवती की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने यास्मिन व परिजन पर  294,506,323,186,353,132,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

सोनडोंगरी में   कल शाम तुलुराम साहू,बिंदेश्वर यादव ने पुरुषोत्तम धोबी (34) के साथ मोटर साइकल गिरवी रखने की बात को लेकर विवाद में जान से मारने की धमकी दे पत्थर से मार फरार हो गए । यह विवाद बरगद पेड़ के पास हुआ। पुरुषोत्तम ने कबीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

तेलीबांधा के लभांडी बीएसयूपी कालोनी में कल रात दो गुटों में मारपीट हुई। साहिल नायक, रिषभ,रोहित ने मोनू महानंद(20)और उसके भाई के साथ गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट की । साहिल व साथी, मोनू और भाई दीपक महानंद पर बाइक की डिग्गी से पैसा चुराने का आरोप लगा नुकीली चीज से जानलेवा हमला किया । मोनू ने देर रात  तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news