रायपुर

रामदत्त चक्रधर दूसरी बार संघ के सह कार्यवाह
18-Mar-2024 4:15 PM
रामदत्त चक्रधर दूसरी बार संघ के सह कार्यवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई कार्यकारिणी में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले द्वारा 2024-27 के कार्यकाल के लिए  छह सहसरकार्यवाह नियुक्त किए गए हैं । इनमे सर्वश्री कृष्ण गोपाल,मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर,अतुल लिमये आलोक कुमार शामिल हैं। सह कार्यवाह का पद सर संघचालक को बाद दूसरे नंबर का होता है । इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने छत्तीसगढ़ को महत्व देते हुए रामदत्त चक्रधर को दोबारा  बनाया है। रामदत्त, दुर्ग जिले के पाटन के मूल निवासी है ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल नागपुर से नहीं चलता, छत्तीसगढ़ के एक गांव का एक व्यक्ति भी संघ की सर्वोच्च टोली में महत्पूर्ण पद प्राप्त कर सकता है। छत्तीसगढ़ के पाटन तहसील के छोटे से गांव सोनपुर के रहने वाले रामदत्त चक्रधर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह का दायित्व दिया गया है। उन्हें संघ के प्रथम सात अधिकारिओ में स्थान दिया गया है।

एक छोटे से किसान परिवार में जन्मे रामदत्त ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में प्राप्त की। बारिश के मौसम में वे बहते नाले को पार करके शाला जाते थे । पढ़ाई में वे काफी तेज थे इसलिए शाला शिक्षा के बाद वे राजनांदगाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने आ गए। 

आप ने गणित विषय में स्नातकोत्तर किया वह भी स्वर्ण पदक के साथ।
बाद में उन्होंने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। उन्होंने रायपुर महानगर के प्रचारक के रूप में कार्य किया फिर दुर्ग विभाग के प्रचारक बने। छत्तीसगढ़ के सह प्रान्त प्रचारक बने फिर प्रान्त प्रचारक। उन्हें बाद में मध्य क्षेत्र (मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) के प्रचारक का दायित्व दिया गया।
रामदत्त इन तीनो पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले छत्तीसगढ़ मूल के पहले व्यक्ति है। वे बाद में बिहार झारखण्ड के क्षेत्र प्रचारक बनाये गए ।

दीपक विस्पुते की जगह अभयराम संघ के  प्रांत प्रचारक
आरएसएस  की शुक्रवार से नागपुर में चल रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने छत्तीसगढ़ प्रांत प्रमुखों की नई नियुक्तियां की है।करीब 7-8 वर्षों तक प्रान्त प्रचारक रहे दीपक विस्पुते की जगह अभयराम जी प्रांत प्रचारक होंगे। श्री दीपक को अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है । विस्पुते ने रामदत्त चक्रधर का स्थान लिया था। इसी तरह श्री प्रेम सह क्षेत्र प्रचारक और स्वप्निल कुलकर्णी क्षेत्र प्रचारक होंगे। इससे पहले  छत्तीसगढ़ प्रांत प्रमुख डॉ पुर्णेंदु सक्सेना को मध्यक्षेत्र के  क्षेत्र संघचालक होंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भौगोलिक संरचना के अनुसार मध्यक्षेत्र में मालवा, मध्यभारत, महाकोशल व छत्तीसगढ़ ऐसे 4 प्रान्त आते हैं। डॉ.सक्सेना की जगह टोपलाल वर्मा प्रांत प्रमुख बनाए गए हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news