रायपुर

जनजाति गौरव गाथा स्पर्धा आयोजित
18-Mar-2024 4:16 PM
जनजाति गौरव गाथा स्पर्धा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च।
शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में फरवरी में  जनजाति नायकों की गौरव गाथा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी। रविवार को  कैबिनेट मंत्री  केदार कश्यप मे  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया   प्रथम पुरस्कार लैपटॉप मोना साहू , रविशंकर विश्वविद्यालय, द्वितीय पुरस्कार देव चरण नागेश ,विज्ञान महाविद्यालय एवं तृतीय पुरस्कार मानस रंजन हायबूरु एन आई टी   ने जीता।कार्यक्रम का संचालन करते हुए महानगर सचिव  राजीव शर्मा ने अपने विचार रखें।

तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर आईआईटी भिलाई  राजीव प्रकाश ने कहा आई आई टी भिलाई द्वारा जनजातियों के विभिन्न पहलुओं को लेकर लगभग 50 प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहे हैं  आदिवासियों का गौरव स्वतंत्रता संग्राम के पूर्व से ही रहा है। मंत्री कश्यप ने कहा कि जनजातीय के रहन-सहन उनकी सभ्यता और संस्कृति के बारे में इतिहास में कोई विशेष उल्लेख नहीं है यह जानने के लिए यदि हम जनजाति क्षेत्र में जाकर देखें तो वास्तविक जानकारी हासिल की जा सकती  है। पूर्व आईएएस  नीलकंठ टेकाम ने भी संबोधित किया। 
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं भारतवर्ष के प्रमुख जनजाति नायकों की बारे में प्रदर्शनी लगाई गई । ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर एवं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

आभार प्रदर्शन डॉक्टर अनुराग जैन ने किया । उमेश कश्यप, रामनाथ कश्यप जी ने वनवासी समाज के इतिहास एवं वर्तमान स्थिति के बारे में बताया।इस अवसर पर रायपुर महानगर अध्यक्ष  रवि गोयल, प्रवीन  महेश्वरी, विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रतियोगिता में शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news