रायपुर

पार्थिवी कंस्ट्रक्शन पर 2.24 लाख का टैक्स बकाया, सील करने गई टीम से मांगे 24 घंटे
20-Mar-2024 3:55 PM
पार्थिवी कंस्ट्रक्शन पर 2.24  लाख का टैक्स बकाया, सील  करने गई टीम से मांगे 24 घंटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। 
निगम के  बड़े बकायादारों में शामिल पार्थिवी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने 2.24 लाख का बकाया टैक्स जमा करने निगम से 24 घंटे की मोहलत मांगी है। पार्थिवी कंस्ट्रक्शन अंचल के बड़े बिल्डर,डेवलपर्स में गिना जाता है । इनका पूर्व सीएम बघेल ले पारिवारिक नातेदारी है। और यह बकाया कांग्रेस शासनकाल के दौरान का है।

मंगलवार को जोन -8 राजस्व विभाग टीम डिमांड नोट लेकर टाटाबंध परिसर पहुंची । सील करने से पहले  संचालक शैलेष वर्मा ने पूर्ण  भुगतान करने 24 घंटे का समय लिखित रूप से माँगा। इस पर जोन 8 जोन कमिश्ननर अरुण ध्रुव की सहमति पर स्थल पर कार्यवाही रोकी ।  सहायक राजस्व अधिकारी ने जानकारी दी है कि  वर्मा पर पंचमेवा बिल्डिंग का 965692 रूपए , एक्सिस बिल्डिंग का 254643 रू, व्यावसायिक काम्पलेक्स का 582523 रूपए एवं खुली भूमि का 939030 रूपए , इस प्रकार भिन्न 4 स्थानों का करते कुल 2241918 रूपए राजस्व बकाया है । जोन 8. के ही  वार्ड  20  कोटा में बड़े बकायादार होटल क्लब प्लाजियों, शहीद भगत सिंह वार्ड क्षेत्र के टाटीबंध में अग्रसेन भवन मैरिज पैलेस, बरसाना इन्कलेव के सम्बंधित संचालकों को नगर निगम के सम्पतिकर का बकाया का सम्पूर्ण भुगतान तत्काल करने  अंतिम नोटिस जारी कर दी है।तत्काल सम्पतिकर बकाये का भुगतान नहीं किये जाने पर नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग द्वारा अभियान चलाकर उक्त बड़े बकायादार फर्मों में सीलबंदी की कार्यवाही की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news