रायपुर

कलेक्टर की डीईओ, कृषि और सीएमएचओ दफ्तर में दबिश, 90 फीसदी नदारद
21-Mar-2024 7:00 PM
कलेक्टर की डीईओ, कृषि और सीएमएचओ दफ्तर में दबिश, 90 फीसदी नदारद

एक लिपिक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च। पिछले ही सप्ताह नियुक्त हुए डीईओ मोहन सावंत को आज कलेक्टर गौरव सिंह के औचक निरीक्षण का सामना करना पड़ा। इस दौरान डीईओ दफ्तर में अवश्य थे, लेकिन उनके कई कर्मचारी नदारत थे। कलेक्टर ने इन सभी का वेतन काटने का निर्देश दिए। इससे पहले डॉ. सिंह ने कलेक्टोरेट स्थित कृषि विभाग के दफ्तर और सीएमएचओ ऑफिस का भी निरीक्षण किया।

सीएमएचओ दफ्तर में करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी नदारत थे। कलेक्टर ने इनके भी वेतन काटने कहा। वहीं कृषि विभाग के एक लिपिक को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि लिपिक अपने टेबल पर कांच के नीचे सीएम विष्णुदेव साय और अन्य नेताओं के फोटो दबा रखा था। चूंकि आचार संहिता लागू है इसलिए निलंबित किया गया।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी  संतोष सिंह ने लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में मंदिर हसौद एवं बहनाकाड़ी में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में गर्मी की दृष्टि से मतदाताओं को धूप से बचाव, पेयजल की व्यवस्था और शौचालय के इंतजाम करने के निर्देश दिए ।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने चंदखुरी रोड में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।साथ ही वहां चल रहे सडक़ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सडक़ मोटाई और डामरीकरण सामग्री की जांच की और निर्माण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह लोकसभा निर्वाचन के संबंध में मंदिर हसौद के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चों को पढ़ता देख कक्षा में उनसे मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और कुछ प्रश्न पूछे।  उत्तर से प्रभावित हो उन्होंने बच्चों को पढ़ाया और रोचक जानकारियां बताई और पढ़ाई के संबंध में प्रश्न पूछे। साथ ही बच्चों कि भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। साथ एएसपी श्री सिंह ने भी कुछ प्रश्न पूछे और जानकारी भी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news