रायपुर

ट्वीटर पर भाजपा नेताओं का दुष्प्रचार, साइबर सेल में रिपोर्ट
29-Mar-2024 9:05 PM
ट्वीटर पर भाजपा नेताओं का दुष्प्रचार, साइबर सेल में रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। भाजपा नेताओं के फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीटर पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। भाजपा आईटी सेल ने साइबर थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

सेल के समन्वयक सुनील पिल्लई ने अपनी शिकायत में कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी ञ्चमर्सीमा 98298297 के नाम से फेक आईडी वायरल है। इसके जरिए बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा है। इसमें कुछ अखबारों की कतरनों के साथ पदाधिकारियों को अपमानित किया जा रहा है। पुलिस ने अब तक की जांच में बताया कि जिन अखबारों की कतरनों को पोस्ट किया गया है। वे प्रकाशित ही नहीं होते। इसे ग्राफिक्स के जरिए बनाकर पोस्ट किया गया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news