रायपुर

पुलिस और निर्वाचन टीम के पहुंचते ही नारी न्याय योजना का पंडाल उखड़ा
29-Mar-2024 9:05 PM
पुलिस और निर्वाचन टीम के पहुंचते ही नारी न्याय योजना का पंडाल उखड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। कांग्रेस ने शुक्रवार से महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के लिए महिलाओं से फार्म भरवाने का अभियान शुरू किया। इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना एक लाख रूपए मुफ्त में दिए जाएंगे।

रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज शहर के 11 स्थानों पर फार्म भरवाने का सिलसिला शुरू किया था। दोपहर करीब 1 बजे उनका पंडरी मंडी गेट चौक पर आने का कार्यक्रम तय था जहां एक बड़ा पंडाल लगाकर इलाके के तीन से चार वार्डों की महिलाओं को इकट्ठा किया गया है। सभी महिलाएं फार्म भर रही थी। दोपहर करीब 2 बजे उपाध्याय और सभापति प्रमोद दुबे समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। तभी वहां पुलिस की टीमें पहुंची, और भीड़ भाड़ हटाने की चेतावनी दी। लेकिन कांग्रेसी नहीं माने।

पुलिस की सूचना पर निर्वाचन आयोग की टीम के पहुंचते ही सभी रवाना हो गए। पुलिस ने पंडाल आदि जब्तकर लिया है। यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा कार्यकर्ताओं को महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाते हुए प्रशासन ने प$कड़ा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news