रायपुर

मनरेगा के मजदूरी में मात्र 22 रु की वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा के समान
29-Mar-2024 9:06 PM
 मनरेगा के मजदूरी में मात्र 22 रु की वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा के समान

रायपुर, 29 मार्च। केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा के मजदूरी में 22रु की वृद्धि को कांग्रेस ने ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी  सरकार ने मनरेगा की  मजदूरी में मात्र 22 रु की वृद्धि कर बता दिया कि गरीबों को लेकर मोदी सरकार के पास कोई बेहतर सोच नहीं है। कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन वेतन 400 रु की गारंटी दी  हैं. इससे छत्तीसगढ़ में  मनरेगा के श्रमिकों को 400 रु प्रतिदिन मजदूरी देने की गारंटी हैं. मनरेगा की शुरुआत भी कांग्रेस की सरकार के दौरान ही हुआ था और 100 दिन की रोजगार की गारंटी दी गई थी।

ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते जहां महंगाई चरम सीमा पर है खाद्य सामग्री, दवाइयां, जूता, चप्पल, सब्जी, भाजी, दाल, चावल, रसोई गैस,पेट्रोल, डीजल, रेल किराया सभी के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में मनरेगा की मजदूरी में 22रु की वृद्धि करना महंगाई से जख्मी श्रमिक साथियों के जख्मों पर नमक छिडक़ना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news