सरगुजा

बाइक चोरी, दो गिरफ्तार, 3 वाहन बरामद
30-Mar-2024 8:34 PM
बाइक चोरी, दो गिरफ्तार, 3 वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 30 मार्च।
कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से तीन अलग-अलग प्रकरणों में चोरी गई मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 15 सीपी 6042, हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 15 सीएफ 3225, हीरो होण्डा पेशन प्रो क्रमांक सीजी 15 सीपी 4185 का जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़  प्रार्थी राकेश यादव खैरबार द्वारा बौरीपारा स्थित देशी शराब दुकान के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने पर से थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जिससे थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। इसी क्रम में प्रार्थी संतोष कुमार राजवाड़े बाकीपुर थाना गांधीनगर ने अम्बिकापुर स्थित न्यायालय के बाहर रोड किनारे से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। जिससे थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

इसी तरह प्रार्थी टकेश्वर राजवाड़े निवासी कटोरा के द्वारा इस अम्बिकापुर गांधी स्टेडियम से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। जिससे थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

तीनों मामलों में थाना कोतवाली द्वारा चोरी गई मोटर सायकिल एवं आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी। आरोपियों का पता-तलाश एवं चोरी गई मोटर सायकिल वाहन के बरामदगी हेतु जिले स्तर पर भी विशेष टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर आरोपियों की पहचान ग्राम बडग़ंवा प्रतापपुर निवासी अजय सिंह व ग्राम बिरिमकेला खालपारा, बतौली निवासी अनुप उर्फ बबलू चौहान के रूप में हुई।
 
इसी आधार पर व मुखबिरी सूचना के जरिये आरोपियों को अम्बिकापुर स्थित अग्रसेन चौक के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो उपरोक्त वाहनों की चोरी करना स्वीकार किये, जिनके कब्जे से उक्त मामले में चोरी गई वाहनों को जब्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।  उक्त मामलों में गिरफ्तार आरोपी अजय सिंह बडग़ंवाकला, सूरजपुर, अनुप बिरिमकेला,  सरगुजा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news