सरगुजा

बच्चों को न्योता भोज, उपहार भी
31-Mar-2024 7:41 PM
बच्चों को न्योता भोज, उपहार भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मार्च।
श्री सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र कोरवा पारा (ख़ाला) के बच्चों को न्योता भोज कराया गया। साथ ही उपहार भी दिए गए।

शासन द्वारा बच्चों को पौष्टिक आहार दिए जाने वाली योजना में न्योता भोज के रूप में किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी विद्यालय में ऐसे आयोजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें बच्चों को न्योता भोज कराया गया। इस अवसर पर बच्चों नें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसका संचालन समिति संयोजक जयेश वर्मा द्वारा किया गया।

मृगेंद्र सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में बच्चों को माता-पिता की सेवा करने को प्रेरित किया। बच्चों से मीना वर्मा द्वारा पूछे जाने पर भविष्य में पुलिस, शिक्षक, डॉक्टर और सीमा के सैनिक और किसान बनने की इच्छा ज़ाहिर किए, आभार ज्ञापन प्रधान पाठक प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया और आगे भी इस प्रकार का आयोजन करने की सलाह दिए।

आयोजन में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों प्रदीप श्रीवास्तव, बसंती पण्डो संकुल समन्वयक रामजी सिंह शाला एवं आंगनबाड़ी के कर्मचारी कलावती, सोनामती, मीना, बितुलराम, समिति के सदस्यों के साथ मिलकर भोजन किये और अध्ययनरत बच्चों को पाठ्य सामग्री रजिस्टर, पेंसिल रबर, स्केल एवं चॉकलेट, बिस्कुट आदि प्रदान किया गया और बच्चों की माताओं को साड़ी और गाँव के अन्य लोगों को कपड़े प्रदान किए गए। सभी लोग उपहार पा कर प्रसन्न हुए, यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर के रेणुका सैनी, शांति वर्मा, शिप्रा शर्मा, मीना वर्मा, भावना सिंहदेव, रेखा गणेशपुरकर, प्रीती सालुंके, सुशीला श्रीवास्तव, कमलेश सैनी, संजीव गणेशपुरकर, मृगेंद्र सिंहदेव, विजय सालुंके, जयेश वर्मा एवं श्री सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर के अन्य सदस्यों नें इस कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news