सरगुजा

सहायक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र
01-Apr-2024 8:24 PM
सहायक उपनिरीक्षक समेत  4 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र

आरोपी से देशी कट्टा के साथ 3 कारतूस किया था जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,1 अप्रैल। आम्र्स एक्ट के मामले में आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा के साथ 3 नग कारतूस जब्त करने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने गांधीनगर थाना में  पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक हरिनाम सिंह, आरक्षक रूपेश प्रजापति एवं आरक्षक रामचन्द्र पैंकरा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि थाना गांधीनगर के आम्र्स एक्ट के प्रकरण में 27 मार्च को सउनि विनय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी, इस सूचना पर हमराह स्टॉफ आरक्षक हरिनाम सिंह, रूपेश प्रजापति एवं रामचन्द्र पैंकरा के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी संजीत पॉल, उम्र 38 वर्ष, निवासी सकालो एवं वसुन्धरा विहार गोधनपुर के कब्जे से स्कूटी  के साथ लोड अवैध देशी कट्टा एवं 3 कारतूस इत्यादि को घेराबंदी कर पकड़ा गया था। उसके विरूद्ध थाना गांधीनगर में आम्र्स एक्ट के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया था।

मामले में अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी संजीत पाल के द्वारा स्कूटी के साथ अपने पास रखे अवैध देशी कट्टा मय कारतुस के साथ घेराबंदी कर पकडऩे तथा थाना गांधीनगर में आम्र्स एक्ट कायम कर संबंधित आरोपी को रिमाण्ड पर भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उत्साहवर्धन करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कर्मचारियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news