सरगुजा

वन विभाग की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम से बदसलूकी
01-Apr-2024 8:28 PM
वन विभाग की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम से बदसलूकी

घंटों हंगामा के बाद अतिक्रमण हटाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 अप्रैल।
वन परिक्षेत्र के शंकरघाट बांस बाड़ी में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आज वहां से सभी लोगों का कब्जा हटा दिया।  कब्जा हटाने पहुंची वन विभाग की टीम के साथ कब्जा धारियों ने बदसलूकी की। काफी देर तक यह ड्रामा चलते रहा. आखिरकार वन विभाग ने कब्जा हटा दिया।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर वन परिक्षेत्र के शंकरघाट बांस बाड़ी वन भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने की होड़ मची थी। एक-दूसरे को देखते हुए लगभग तीन से चार लोगों ने वन भूमि पर कब्जा कर लिया था।

 इसकी शिकायत मिलते ही आज मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे। कब्जा हटाने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों से कब्जाधारियों ने बदसलूकी की। काफी देर तक हंगामा मचा रहा।

कब्जाधारियों ने वन भूमि पर कई अन्य लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पहले उनको हटाया जाए। आखिरकार कई घंटे तक चले इस हंगामे के बाद वहां से कब्ज़ा हटाए जाने की कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news