रायपुर

लोधी पारा चौक पर फिर कब्जे
02-Apr-2024 3:23 PM
लोधी पारा चौक पर फिर कब्जे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। 
शहर को बलौदाबाजार से जोडऩे वाले पंडरी लोधीपारा चौक को रायपुर उत्तर,ग्रामीण इलाके का बॉटल नेक मानता है। यही सडक़  विधानसभा और महालेखाकार कार्यालय के साख रिंग रोड नंबर दो को भी जोड़ता है। बीते दिसंबर में पूर्व कलेक्टर डॉ .भूरे ने इस चौक को कब्जा मुक्त कर सराहनीय कार्य किया था। उनके बदलते ही फिर से  कब्जे जमने लगे हैं। चाहे वह सालेम स्कूल की दीवार से लगकर चिकन चौपाटी फिर सच गई है। अवंति  बाई लोधी चौक के पहले निगम ने सडक़ किनारे से जो कब्जे हटाए गए थे  वे  एक साथ दुबारा लौट आए हैं। पूरी 50 मीटर लम्बाई पर दुकानें सडक़  लग गई हैं। सुबह शाम के पीक अवर्स में ये जाम का कारण बन रही है । वैसे एलआईसी भवन से लेकर लोधी पारा चौक तक सडक़ पर चना भेल,सब्जी  फल, मटके जूस की दुकाने देखी जा सकती है। कोई भी चूना मार्किंग का पालन नहीं कर रहा । इसी तरह से डीकेएस हास्पिटल के सामने चाय, जूस वालों के साथ मोबाइल कवर वाले ठेलों का सडक़ पर कब्जा है। रही सही कसर आटो वाले पूरी कर रहे। अंबेडकर अस्पताल के पीछे डेंटल कॉलेज के गेट पर भी वापस कब्जा हो गया है।गुमठियों के कारण सडक़ की चौड़ाई एक तरफ आधी हो गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news