रायपुर

ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों के बीच मारपीट पर मामूली एफआईआर से गृह मंत्री नाखुश
02-Apr-2024 7:41 PM
ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों के बीच मारपीट पर मामूली एफआईआर से गृह मंत्री नाखुश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल। आबकारी भवन में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों   के बीच हुई मारपीट में विभाग और पुलिसिया कार्रवाई से डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा संतुष्ट नहीं है। उनके निर्देश पर नई धाराएं जोडक़र कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सांध्य दैनिक ‘छत्तीसगढ़’ ने कल ही बता दिया था कि पुलिस ने इस मामले में मामूली और थाने से ही मुचलके पर रिहाई का लाभ देने वाली धाराओं में अपराध दर्ज किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मारपीट काफी हंगामें के साथ की गई। अशोक सिंह, रंधीर सिंह ,पप्पू व अन्य ने दुर्गा प्रसाद अग्रवाल को दौड़ा दौड़ा पीटा। जब जान बचाने अग्रवाल आबकारी भवन के भीतर जा घुसा तो सिंह और साथियों ने वहां घुसकर मारपीट की। पूरा हंगामा बरपा। निगम का पूरा अमला दहशत में रहा। जब वे सभी बाहर निकले तो लोगों ने राहत ली। इतने बड़े हंगामें पर पुलिस ने केवल धारा 294,506,323,34 का अपराध दर्ज किया। कल इस संबंध में जानकारी मिलने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस को कड़ी धाराएं लगाने कहा। उनका कहना था कि शासकीय दफ्तर मेें जब सरकारी प्रक्रिया जारी थी उस वक्त घुसकर गुंडागर्दी अक्षम्य होनी चाहिए। आज किसी को छूट दिया जाएगा तो कल हर कोई  दूसरे सरकारी आफिसों में भी शुरू कर देगी। इसके बाद आज विभाग की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news