सरगुजा

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने चालानी कार्रवाई
03-Apr-2024 8:18 PM
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने चालानी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अप्रैल। 
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।  दो अप्रैल को यातायात पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत विगत दो दिवस में उपरोक्त विभिन्न धाराओं के तहत् 78 प्रकरणों में 68950/- रूपये की चालानी कार्रवाई की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा पुन: आमजनों से अपील है, कि यातायात नियमों का समुचित पालन करें एवं चालानी कार्यवाही से बचें एवं यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने में पुलिस का भरपूर सहयोग करें एवं आमजनों से अपील है, कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं राहगीरों को सुरक्षित रखें।

ज्ञात हो कि सडक़ दुर्घटनाओं के कारण कितनी जान-माल की क्षति होती है, एवं सडक़ के माध्यम से अवैध तस्करी, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण एवं अन्य प्रकार की आपराधिक गतिविधियां जैसे मामलों को अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा शहर में हमेशा यातायात व्यवस्था बाधित होते रहती है, इसका मुख्य कारण है, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग करना। सरगुजा पुलिस का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक सडक़ दुर्घटनाऐं एवं आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम एवं शहर की समुचित यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन ताकि आमजनों को आवागमन करने में परेशानी न हो। इसके लिए पुलिस द्वारा विशेष तौर पर तीन सवारी वाहन चालन, मोबाईल का प्रयोग करते हुए वाहन चालन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग इत्यादि चालकों के विरूद्ध प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news