रायपुर

मोबाईल दुकान का ताला काटकर लाखों के कीमती फोन चोरी करने वाला गिरफ्त में
09-Apr-2024 9:02 PM
मोबाईल दुकान का ताला काटकर लाखों के कीमती फोन चोरी करने वाला गिरफ्त में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। गंज क्षेत्रान्तर्गत देवेन्द्र नगर चौक स्थित श्रीवास ब्रदर्स मोबाईल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लक्की पटवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी है मूलत: राजनांदगांव का निवासी। उसके कब्जे से चोरी की विभिन्न कंपनियों के 29 मोबाईल घटना में प्रयुक्त कटर मशीन, कटर ब्लेड, पेंचिस, हथौड़ी, ड्रील तथा 1 एक्टिवा वाहन को भी जब्त किया है। जप्त मशरूका की कीमत लगभग 5,50,000/- रूपये।

आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि. का अपराध किया  है

हरीश श्रीवास ने पुलिस को बताया कि उसका देवेन्द्र नगर चौक में श्रीवास ब्रदर्स के नाम से मोबाईल दुकान है। तीन मार्च को वह रात में दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन जब दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान में लगा शटर का ताला टूटा हुआ था एवं दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था एवं दुकान में रखें मोबाईल नहीं थे। कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर  तोडक़र अंदर रखें मोबाइल कोचोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  गंज पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज कर

गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी। साथ ही पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना मिली कि गंज क्षेत्र में एक व्यक्ति नया मोबाईल फोन सस्ते दाम में बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को पकड़ा । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लक्की पटवा होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर देवेन्द्र नगर चौक स्थित श्रीवास ब्रदर्स दुकान से चोरी करना स्वीकार किया।

लक्की पटवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की विभिन्न कंपनियों के 29  मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त 1 कटर मशीन, 04 नग कटर ब्ले?, 01 पेंचिस, 01 हथौड़ी, 01 ड्रील तथा 01 एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये जप्त कर कार्रवाई की गई।

आरोपी मूलत: राजनांदगांव का निवासी है, जो रायपुर में विगत 02 माह से निवास कर एक निजी होटल में काम करता था। दिनांक घटना को आरोपी ने उक्त मोबाईल दुकान के शटर में लगे ताला को कटर मशीन से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news