रायपुर

मानव एकता दिवस पर 24 को रक्त दान शिविर
22-Apr-2024 3:42 PM
मानव एकता  दिवस पर 24 को  रक्त दान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल।
निरंकारी मिशन ने  24 अप्रैल को मानव एकता दिवस का आयोजन किया है।  यह दिन युग प्रवर्तक बाबा ग़ुरबचन सिंह के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। इस कार्यक्रम में  मिशन के भक्त बाबा ग़ुरबचन सिंह एवं प्रताप सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और उनके महान जीवन से प्रेरणा लेते हुए सत्गुरु के अमोलक वचन भी श्रवण करेंगे ।

संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी  जोगिंदर सुखीजा ने  बताया कि  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया है। जो लाखेनगर में होगा।  रायपुर इकाई के जोनल इंचार्ज ग़ुरबक्श सिंह कालरा ने बताया कि रायपुर में सबेरे 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर चलेगा। जिसमें  मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा की टीम आयेगी।इसके अतिरिक्त सभी स्थानों पर सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धमी ने ये जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news