रायपुर

सुपेला ओवरब्रिज आज से 8 दिनों तक बंद
22-Apr-2024 3:43 PM
सुपेला ओवरब्रिज आज  से 8 दिनों तक बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल।
सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज  की बेयरिंग को पुन: बदला जाना है । इस कार्य के लिए  ब्रिज पर 8 दिनों तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कुम्हारी ओवर ब्रिज के काम पूरे होने के बाद, सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज पर रायपुर से दुर्ग मार्ग में आने वाली तकनीकी खामी को ठीक करने के लिए सोमवार से ब्रिज पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण, ब्रिज के दोनों मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा। इस दौरान, सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से ही गुजरेंगे।

निर्माण एजेंसी इस मरम्मत कार्य को 29 अप्रैल तक पूरा किया जाना है। यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) ने सामान्य नागरिकों से अपील की है कि वे पॉवर हाउस से नेहरू नगर तक अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, और हाइवे मार्ग से बचें। सुपेला से चन्द्रा-मौर्या तक का फ्लाईओवर लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा है। 97 करोड़ की लागत से इसका निर्माण 2019 में शुरू हुआ था, और मार्च 2023 में इसे भारी वाहनों के लिए खोला गया था, लेकिन सालभर में ही बेयरिंग में खराबी हो गई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news