रायपुर

एयर एनसीसी ने मनाया अर्थ डे
22-Apr-2024 3:48 PM
एयर एनसीसी ने मनाया अर्थ डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल।
आज विश्व अर्थ दिवस पर एनसीसी एयर विंग के लगभग 60 कैडेट्स,जिसमें दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के 30 विज्ञान महाविद्यालय के 15 और शासकीय कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर के 15 कैडेट्स शामिल रहे । पृथ्वी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं नारे के पोस्टर के साथ सभी कैडेट्स ने सुंदर नगर क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को संदेश दिया।

साथ ही साथ छात्राओं ने सुंदर नगर चौराहे पर प्रकृति ,भूमि ,एवम पूरी पृथ्वी एवं वातावरण को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें नदियों का प्रदूषित होना दर्शाया गया, साथ ही साथ पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के बढ़ते हुए उपयोग के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं से कैसे निजात पाए, इसका प्रदर्शन किया गया।

ज्ञात हो कि बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग के कारण प्रकृति, वातावरण में प्रदूषण बड़ी मात्रा में फैल रहा है। अर्थ डे मनाने के साथ लोंगो को जागरूक करके  वर्ष 2040 तक प्लास्टिक के उपयोग को 60 फीसदी तक काम करने का उद्देश्य रखा गया है। 3 छत्तीसगढ़ एयर एन सी सी इकाई के कमान अधिकारी के निर्देशन एवम नेतृत्व  में यह रैली एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर  स्क्वाड्रन लीडर डा.विजय कुमार चौबे तथा एन सी सी इकाई के प्रशिक्षक स्टाफ उपरोक्त आयोजन में शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news