रायपुर

पीएम के सुरक्षा इंतजामों को चीरते हुए युवक भाग निकले
23-Apr-2024 2:23 PM
पीएम के सुरक्षा इंतजामों को  चीरते हुए युवक भाग निकले

युवकी की तलाश की जा रही है-टीआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल। 
पीएम नरेंद्र मोदी आज देर शाम रायपुर आने के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए न केवल राजभवन के आसपास बल्कि लगभग पूरे शहर में सुरक्षा के चाक चौ बंद इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस के साथ सीएएफ, सीआरपीएफ और एस पी जी भी निगरानी कर रही है।

पूरे राजभवन के इलाके को तीन लेयर की सुरक्षा घेरे में लिया गया है । लेकिन इसे धत्ता बताते हुए कल रात तीन बाइकर्स जवानों के बीच से भाग निकले। एक ही बाइक में सवार तीनों युवक इतनी स्पीड पर थे कि किसी सुरक्षा कर्मी  के रोकने की हिम्मत भी नहीं हुई। रोकने के प्रयास में किसी की जान भी जान सकती थी। ये युवक आकाशवाणी की तरफ से आकर कलेक्टोरेट की ओर भाग निकले । स्पीड की वजह से बाइक का नंबर भी देखा नहीं जा रहा था। फिर भी पुलिस आसपास के कैमरों के जरिए उन्हें ट्रेस करने का प्रयास कर रही है । युवकों के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी दी गई है। युवकों पर पीएम के सुरक्षा इंतजामों में सेंध का मामला दर्ज किया जा सकता है ।

रायपुर राजभवन के पास 3 लेयर सुरक्षा को तोड़ एक बाइक तेज रफ्तार आगे बढ़ गया। जिसमें 3 युवक सवार थे। बता दें कि जांजगीर के बाद प्रधानमंत्री आज धमतरी का दौरा करेंगे, जिसके बाद वे वापस रायपुर लौट आएंगे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। बता दें कि उनकी सुरक्षा को लेकर रायपुर में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। 

गुजराती पेपर पढ़ते हैं मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी के रात्रि विश्राम के लिए राजभवन में पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। पीएम राजभवन के उदंती सुइट में रहेंगे। रात्रि भोज जैसा कोई कार्यक्रम नहीं होगा। वहीं किसी भी तरह की आधिकारिक बैठक भी नहीं होगी। कल सुबह पीएम मोदी के लिए गुजराती भाषा के समाचार पत्रों की व्यवस्था करने कहा गया है। इसके लिए अहमदाबाद आदि शहरों से प्रकाशित न्यूज पेपर मंगाए जाएंगे । या फिर इंटरनेट एडिशन के प्रिंट आऊट उपलब्ध कराए जाएंगे। पीएम के इस दौरे को उनके पीएस हार्दिक शाह ,असिस्ट कर रहे हैं। जो पहुंच चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news