रायपुर

पुरी-उधना के बीच 25 से समर स्पेशल ट्रेन
23-Apr-2024 6:58 PM
पुरी-उधना के बीच 25 से समर स्पेशल ट्रेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अप्रैल। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा के लिए पुरी-उधना-पुरी के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके 17 फेरे होंगे। परिचालन किया जा रहा है ।

08471 पुरी-उधना समर स्पेशल पुरी से  25 अप्रैल से 27 जून  तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को , 08472 उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी । इस ट्रेन के स्टापेज  बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिए गए है 7 08471 पुरी-उधना समर स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 06.30 बजे रवाना होगी तथा बिलासपुर आगमन 16.10 बजे, प्रस्थान 16.25 बजे, रायपुर  18.55 बजे, प्रस्थान 19.00 बजे, दुर्ग आगमन 20.15 बजे, प्रस्थान 20.20 बजे एवं गोंदिया आगमन 22.35 बजे, प्रस्थान 22.37 बजे तथा दूसरे दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी।

इसी प्रकार 08472 उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 17.00 बजे रवाना होगी तथा गोंदिया आगमन दूसरे दिन 08.45 बजे, प्रस्थान 08.47 बजे, दुर्ग आगमन 09.50 बजे, प्रस्थान 09.55 बजे, रायपुर आगमन 11.15 बजे, प्रस्थान 11.20 बजे एवं बिलासपुर आगमन 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे तथा 22.45 बजे पुरी पहुंचेगी 7 इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी-ढ्ढढ्ढढ्ढ, 01 एसी -ढ्ढढ्ढ सहित कुल 17 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस मई में 7 दिन रद्द

काजीपेट -कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा -गोधरा  के बीच तीसरी रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है।  इस वजह से कई ट्रेनें रद्द करते हुए कुछ के मार्ग बदले गए हैं।                    

रद्द होने वाली गाड़ी:- 01, 04, 08, 11, 15, 18 एवं 22 मई, को  22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी । वापसी में  29 अप्रैल, 02, 06, 09, 13, 16 एवं 20 मई को 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग:- 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई को  20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी  ।

वापसी में 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई को 20806 नई दिल्ली-  विशाखापटनम एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 02, 09 एवं 16 मई, को 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी

 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, को  20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस इसी  परिवर्तित मार्ग से चलेगी।  28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई,  को  20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस  विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर।  01, 08 एवं 15 मई, को 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस इसी  परिवर्तित मार्ग से। 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई को  12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर । 28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई को  12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग से ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news