सरगुजा

मतदान दलों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
25-Apr-2024 10:09 PM
मतदान दलों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण की शुरुआत गुरुवार को हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन होलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा, भटगांव, सीतापुर के सभी मतदान दल जिसमें पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 एवं महिला मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित संगवारी बूथ, युवा बूथ एवं दिव्यांग बूथ के सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया।

मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में जो जानकारी दी जा रही है, उसे अच्छे से समझें और किसी प्रकार की शंका हो तो उसका समाधान भी करा लेवें। उन्होंने संगवारी मतदान दलों के प्रशिक्षण में ईवीएम का हैंड्स ऑन करवाया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक ने बताया कि अंबिकापुर विधानसभा एवं रिजर्व मतदान दलों का प्रशिक्षण 27 अप्रैल को आयोजित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news