राजनांदगांव

कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीने बंद
28-Apr-2024 2:36 PM
कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीने बंद

 नवीन कृषि उपज मंडी में सख्त पहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अप्रैल। कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीने  स्ट्रांग रूम में लॉक हो गई। राजनांदगांव जिले की 4 विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय कृषि उपज मंडी के स्ट्रांग रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम के ईर्द-गिर्द कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।

8 विधानसभा क्षेत्र वाले राजनांदगांव संसदीय के लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान दलों ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया है। राजनांदगांव शहर के स्थानीय कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में राजनांदगांव, खुज्जी, डोंगरगांव और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों की ईवीएम को जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम को सील करने के दौरान सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन, कलेक्टर संजय अग्रवाल समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व निगरानी के लिए जवानों के अलावा सीसीटीवी भी लगाया गया है। इसी तरह कवर्धा और पंडरिया विधानसभा के ईवीएम को कवर्धा, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र का खैरागढ़ में।

 वहीं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीनों को मोहला-मानपुर स्थित स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। वोटों की गिनती आगामी 4 जून को की जाएगी। इसके बाद जीतने वाले प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6-राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 78.44 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 76.41 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 62.50 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 14 लाख 46 हजार 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 7 लाख 29 हजार 271 पुरूष मतदाता, 7 लाख 16 हजार 971 महिला मतदाता एवं 5 अन्य मतदाता शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news