सूरजपुर

सीईओ ने प्रोत्साहन राशि देकर शिक्षकों के ‘संयुक्त संवेदना योजना’ में की सहभागिता
10-Apr-2024 8:17 PM
सीईओ ने प्रोत्साहन राशि देकर शिक्षकों के ‘संयुक्त संवेदना योजना’ में की सहभागिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 10 अप्रैल।
जिले में कार्यरत एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों द्वारा संचालित संयुक्त संवेदना योजना से प्रभावित हो जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू ने संयुक्त संवेदना समिति को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उक्त योजना में अपनी सहभागिता प्रदान की।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य कुलदीप सिंह ने बताया कि योजना संचालक व छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, प्रांतीय पदाधिकारी राकेश शुक्ला सहित, भुवनेश्वर सिंह,राधे साहू,गिरिवर यादव ने जिला पंचायत सूरजपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिले के शिक्षको द्वारा संचालित पुनीत योजना ‘संयुक्त संवेदना’ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इसके अंतर्गत अब तक दिवंगत सदस्य शिक्षकों के आश्रितों को 13 लाख की संवेदना राशि प्रदान कर उनके लंबित सत्वों के भुगतान सहित नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय में सहयोग किया गया है। सीईओ ने उक्त योजना की मुक्त कंठ से सराहना करते हुवे प्रोत्साहन बतौर समिति को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

संघ पदाधिकारियों ने जिले में अब तक एरियर्स से वंचित शिक्षकों के सम्बंध में विविध शासनादेशों के साथ तर्क सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुवे न्यायालय गए शिक्षकों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की।

जिस पर सीईओ ने संघ पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही पूरे प्रकरण के  परीक्षण हेतु उपसंचालक पंचायत ऋषभ सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षण पश्चात वो यथोचित दस्तावेज के साथ नियमानुसार राज्य शासन के समक्ष आबंटन हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करेंगी, जिसकी जानकारी संघ पदाधिकारी उनके दूरभाष पर सम्पर्क कर ले पाएंगे।

छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने सीईओ जिला पंचायत के इस सहयोगात्मक पहल का स्वागत करते हुवे उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news