धमतरी

विद्यार्थियों ने मिट्टी परीक्षण से फसल उत्पादन वृद्धि के बारे में बताया
07-May-2024 2:56 PM
विद्यार्थियों ने मिट्टी परीक्षण से फसल उत्पादन वृद्धि के बारे में बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई।
के. एल. उद्यानिकी महाविद्यालय पोटियाडीह धमतरी के चतुर्थ वर्ष के छात्र -छात्राओं ने ग्राम खरतुली (धमतरी) में फसल उत्पादन बढ़ाने हेतु मिट्टी परीक्षण की आवश्यकता के बारे में बताया गया।

फसल उत्पादन के लिए मुख्य भूमिका मिट्टी की होती हैं, जिसमे मिट्टी का पी.एच. मान,उसमें मौजूद वृद्धि, गुणवत्तापरक फसल व पोषक तत्व से  परिपूर्ण  फसल उत्पादन में इसकी मुख्य भूमिका होती है। मिट्टी परीक्षण फसल की अच्छी पैदावार एवं उसमे मौजूद पोषक तत्व की उपलब्धता ,कमी को दूर करने लिए मिट्टी परीक्षण किया जाता हैं।

साथ ही साथ छात्रों ने एजोला (काई) जो की तालाबों एवं खेतों में पाया जाता हैं यह पशुओं के लिए चारे के रूप में अच्छा माना जाता है एवं फसल उत्पादन वृद्धि में एजोला (काई) अच्छी भूमिका निभाती हैं , का प्रदर्शन संचालन चतुर्थ वर्ष के ग्रुप सी द्वारा किया गया।

ग्रुप लीडर प्रमोद यादव, ग्रुप के अन्य सदस्य  नेहा पटेल, निलेश गौर, सचिन गिरे, मोनेष खरे, सुनिल जोशी, इस कार्यक्रम को सफल बनाने गांव के कृषक जितेंद्र साहू, गेंदलाल साहू, संजय राजपूत, तुकेश साहू,देवेश कुमार सेन, इत्यादि ग्राम वासियों की अधिक संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पांडे सर,एवं विषय शिक्षक गीतेश्वर पाठक सर, प्रियदर्शी तिवारी सर द्वारा प्रदर्शन का मार्गदर्शन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news