धमतरी

इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक दिवसीय कार्यशाला
07-May-2024 2:57 PM
इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक दिवसीय कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई।
राज्य कर जीएसटी विभाग, धमतरी वृत्त द्वारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अग्रसेन भवन, धमतरी में किया गया। 

उक्त कार्यशाला में व्यवसाईयों को जीएसटी के अंतर्गत आने वाले व्यवहारिक समस्याओं के बारे में सुना गया एवं उनके निराकरण का अश्वासन दिया गया। जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन, पंजीयन में संशोधन, विवरणी प्रस्तुत करना एवं जीएसटी से संबंधित विभिन्न सूचना-पत्रों का समय-पूर्वक जवाब देना इत्यादि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत व्यापारियों को व्यापार करने में पूरा सहयोग देने एवं उनके व्यापार को करने में सरल, सुगम माध्यम देने की बात कही गई।

इस कार्यक्रम में संभागीय कार्यालय संभाग-दो, रायपुर से मुकेश त्यागी, उपायुक्त, धमतरी वृत्त से आहिल्या शुक्ला, राज्य कर सहायक आयुक्त, नरेश हुर्रा, राज्य कर अधिकारी उपस्थित रहें। व्यापारी प्रकोष्ट के महेश जसूजा, सत्य नारायण राठी, मनसुख अग्रवाल, अरविद दोषी, राजू लालवानी, सुरेश वाल्यानी, दीपक मंगलानी, राकेश अग्रवाल एवं अन्य व्यवसायी गण उपस्थित रहे। श्रवण गोयल, चार्टड एकाउन्टेट द्वारा जीएसटी अधिनियम के नये प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news