सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसपी कार्यालय में रोपे पौधे
08-Jun-2024 3:44 PM
एसपी कार्यालय में रोपे पौधे

सारंगढ़, 8 जून। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संवेदनशील पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण किए। वृक्षारोपण के दरमियान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि लगाएं जा रहे हैं वृक्ष फल और छांव दोनों प्रदान करें, साथ ही साथ किए जा रहे पौधरोपण की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कार्यालय कर्मचारियों द्वारा ली गई है।  वृक्षारोपण के दरमियान नीम, आंवाला, पीपल, कदम्ब और बरगद के साथ ही साथ अन्य पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के दौरान संवेदनशील पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा कि एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रों के समान है। प्रकृति को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए सघन वृक्षारोपण की आवश्यकता है, अगर भारत के हर लोग अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करते हैं, तो हम पर्यावरण प्रदूर्षण से बच सकते हैं। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी कमलेश चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा, राजेश साहू के साथ ही साथ अन्य कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news