सारंगढ़-बिलाईगढ़

पटवारी का निलंबन निरस्त करने की मांग, ज्ञापन
09-Jun-2024 3:16 PM
पटवारी का निलंबन निरस्त करने की मांग, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 जून।
जिला कलेक्टर धर्मेश साहू  द्वारा पटवारी हल्का नंबर 28 उमेश कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया। जिला पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए किए गए निलंबन को निरस्त किये जाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर 12 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

आपके संदर्भित आदेश के तहत् उमेश कुमार पटेल पटवारी हल्का नंबर 28 सारंगढ़ को बिना कोई सही कारण के निलंबन कर दिया गया है। निलंबन में उल्लेखित कारण डिजिटल हस्ताक्षर हटाया जाना तथा बिना समक्ष प्राधिकारी के अनुज्ञा के खसरा नंबर 975/1 को विलोपन किये जाने एवं खसरा 975/1/व/1 से संबंधित जानकारी में संशोधन किये जाने का प्रथम तया दोषी होने पर निलंबित किया गया उल्लेखित है।

वर्तमान भुईया पोर्टल में पटवारी आईडी में न तो डिजिटल हस्ताक्षर हटाने का विकल्प है, न ही किसी खसरा को विलोपन किये जाने का विकल्प है। पटवारी आई डी में भूमिस्वामी से संबंधित मोबाईल नंबर, आधार नंबर, किसान किताब (ऋण पुस्तिका), लिंग प्रविष्टि का ही विकल्प दिया गया है। इसके अलावा भूमिस्वामी से संबंधित समस्त सुधार जैसे - भूमि स्वामी के नाम त्रुटि, पिता का नाम सुधारना, जाति सुधार, खसरा संकलन एवं विलोपन, रकबा सुधार, सिंचित असिंचित सभी सुधार अनुविभागीय अधिकारी (रा0) के पास धारा 115 के तहत् किया जाता है, जिसमें से कोई भी सुधार पटवारी आईडी से संभव ही नहीं है।

राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के निवेदन पर आपके द्वारा सहृयता पूर्वक कार्रवाई नहीं किये जाने पर राजस्व पटवारी संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ 12 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए विवश होगें, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ की होगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news