सारंगढ़-बिलाईगढ़

भावना लाइन अटैच, कामिल नए कोतवाल
10-Jun-2024 3:41 PM
भावना लाइन अटैच, कामिल नए कोतवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 10 जून। सारंगढ़ सिटी कोतवाली में आचार संहिता हटने के बाद बड़ा फेर बदल देखने को मिला है। सिटी कोतवाली की थाना प्रभारी रही भावना सिंह को लाइन अटैच करते हुए पूर्व थाना प्रभारी कामिल हक को सिटी कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है।

सूत्रों की माने तो सारंगढ़ में हुए हत्याकांड जैसे बड़े मामलों में निरंतर पुलिस विभाग पर उंगलियां उठ रही थी बार-बार प्रार्थी जांच और भय की स्थिति की गुहार लगा रहे थे। जिसे लेकर व्यापारी संघ और सारंगढ़वासियों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नगर बंद तक किया था। ऐसे में थाना प्रभारी के हटने के कयास साफ नजर आ रहे थे।

अब चुकी आचार संहिता हट गया है, जिसे लेकर अपराधियों में लगाम कसने और बड़े मामलों पर सही जांच कार्रवाई को लेकर सारंगढ़ अंचल से जानकारी रखने वाले युवा पुलिस अधिकारी कामिल हक को सिटी कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।

जहां कामिल थाना प्रभारी ने कल पदभार ग्रहण करते हुए उक्त दिशा में पहल प्रारंभ कर दी है। वैसे तो शहर में बढ़ती चोरियां पुराने बड़े प्रकरण और खासकर जुआ शराब में लगाम कसना इनके लिए एक बड़ा टास्क होगा साथ ही साथ नगर के मुख्य मार्गों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना भी एक बड़ी चुनौती होगी।

थाना प्रभारी कामिल हक ने जानकारी दी की वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध को नियंत्रित करने जनहित को महत्व देते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हर स्तर पर सोशल पुलिसिंग के माध्यम से कार्य करना मेरा प्रथम दायित्व होगा, अवागमन व्यवस्था दुरुस्त करने यातायात व्यवस्था पर भी विशेष कार्य होंगे।

सारंगढ़ थाने में पूर्व में कार्य करने का अनुभव के साथ पुलिस स्टाफ की मदद व आम जनता का सपोर्ट भी बहुत आवश्यक है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news