सारंगढ़-बिलाईगढ़

सोलो नृत्य में अपेक्षा केशरवानी द्वितीय
13-Jun-2024 3:27 PM
सोलो नृत्य में अपेक्षा  केशरवानी द्वितीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 जून। राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता तरांगन ओडिशा के पुरी में आयोजित किया गया था, मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कथक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिए। जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अलग-अलग राज्यों से जैसे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, कोलकाता, आसाम और भी अनेक राज्यों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया, जिसमें सारंगढ़ से अपेक्षा केशरवानी ने भी पहली बार सोलो कथक नृत्य में भाग लिया व द्वितीय स्थान प्राप्त की। इससे पहले भी अपेक्षा केशरवानी द्वारा ग्रुप नृत्य में अलग-अलग जगहों में कथक नृत्यों में भाग लिया है, जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सोलो नृत्य में पहली बार भाग ली और द्वितीय स्थान प्राप्त की है, जिसमें उनके गुरु का अहम योगदान रहा और माता-पिता का आशीर्वाद रहा, जिससे वह इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त की आगे भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। वह आगे बढ़े और गुरु का आशीर्वाद हमेशा उसके ऊपर बना रहे, यही कामना करते हुए बधाई देते है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news