सारंगढ़-बिलाईगढ़

डहरिया पहुंचे गिरौदपुरी धाम, जैतखंभ का अवलोकन, लोगों से चर्चा
15-Jun-2024 7:04 PM
डहरिया पहुंचे गिरौदपुरी धाम, जैतखंभ का अवलोकन, लोगों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जांच टीम के संयोजक प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया अपने टीम के साथ गुरुवार को गिरौदपुरी धाम पहुंचकर क्षतिग्रस्त जैतखंभ का अवलोकन कर स्थानीय लोगों से चर्चा किए।

 प्राप्त समाचार के अनुसार बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम के समीपस्थ ग्राम महकोनी स्थित बाबा अमरदास के गुफा के जैतखंभ में हुए तोडफ़ोड़ व अपमान के पश्चात हो रही अप्रिय घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के संयोजकत्व में सात सदस्यीय टीम का गठन किया है।

 इसी तारतम्य में पूर्व मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया अपने टीम के साथ प्रभावित घटना स्थल पहुंचकर क्षतिग्रस्त जैतखंभ का बारीकी से अवलोकन कर स्थानीय लोगों से चर्चा किये।  इसके पूर्व गिरौदपुरी धाम पहुंचते ही पूर्व मंत्री डहरिया एवं उनके टीम तथा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर में माथा टेक कर प्रदेश की सुख ,शांति एवं समृद्धि तथा खुशहाली के लिए कामना किए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें, शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक पदमा मनहर, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन, वरिष्ठ कांग्रेसी छत्रसाल साहू , नल कुमार पटेल,रामशंकर साहू,गंभीर सिंह ठाकुर, परमेश्वर यदु,गोपी साहू ,पिंटू वर्मा, जब्बार खान ,मोहन कश्यप ,संतलाल पटेल, प्रमोद कुमार साहू ,रामदयाल यादव ,नोबेल डहरिया ,नेमीचंद केसरवानी , भागवत पुरैना, विमल देवांगन, योगेश बंजारे ,पूरीराम जयसवाल, रामकुमार मीरी, हेमलाल पटेल, मोहन रात्रे, दिगेश यादव, राजू अग्रवाल, घनश्याम मनहर ,आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news