कोण्डागांव

केंद्र के समान देय तिथि से डीए जारी कर एरियर्स सहित भुगतान की मांग-सीजीटीए
16-Jun-2024 9:19 PM
केंद्र के समान देय तिथि से डीए जारी कर एरियर्स सहित भुगतान की मांग-सीजीटीए

कोण्डागांव, 16 जून।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के डीए में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 10 जून को 4 प्रतिशत की वृद्धि कर 46 से 50 प्रतिशत किया गया है व यह महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से देय है तथा एरियर्स भुगतान का भी प्रावधान है। वहीं केंद्र द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जनवरी 2024 से देय 4 फीसदी वृद्धि कर डीए 46 से 50 प्रतिशत दिया जा रहा है। 

परंतु राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के डीए में विधानसभा चुनाव आचार संहिता के पूर्व लंबित 8 फीसदी डीए के स्थान पर जूलाई 2023 से केंद्र सरकार द्वारा देय महंगाई भत्ते में मात्र 4 फीसदी वृद्धि की गई डीए को राज्य में आचार संहिता के पूर्व मार्च 2024 से जारी किया गया। जिससे राज्य कर्मचारियों को 9 माह का 4 प्रतिशत डीए में नुकसान हुआ और भत्ता 50  के बजाय 46 फीसदी डीए भुगतान किया गया। केंद्र के समान जुलाई 2023 देय तिथि से महंगाई भत्ते के भुगतान नही होने से व एरियर्स प्रवधान नहीं किए जाने से कर्मचारियों को लाखों रूपये का अब तक नुकसान हो चुका है। देय तिथि से भुगतान नहीं करने व एरियर्स प्रवधान नहीं करने का यह सिलसिला 2019 से लगातार चल रहा है। जिससे राज्य कर्मचारियों को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे कर्मचारियों में बहुत नाराजगी है ।

वही अब केंद्र द्वारा जनवरी 2024 से देय 4 फीसदी की भत्ते में वृद्धि से केंद्रीय कर्मचारियों का कुल मँहगाई भत्ता 46 से बढक़र 50 प्रतिशत हो गया है। जबकि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को वर्तमान में केवल 46 प्रतिशत मँहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते मिल रहा है। ऐसे में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी अतिशीघ्र वृद्धि के इंतजार में सभी कर्मचारी हैं। 

टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से राज्य के कर्मचारियों के मँहगाई भत्ता में अविलंब 4 प्रतिशत वृद्धि कर केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से एरियर्स सहित 50 प्रतिशत भत्ते प्रदान करने की मांग किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023 के नाम से जारी घोषणा पत्र में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले डीए के समान देय तिथि से डीए देने व एरियर्स राशि को जीपीएफ में समायोजन का वादा किया है। 

अत: प्रदेश सरकार राज्य के कर्मचारियों के मँहगाई भत्ते में केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत की वृद्धि कर अपना वादा निभाए व पूर्व के सभी डीए का देय तिथि से एरियर्स गणना कर भुगतान की जाए। टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव के सभी पदाधिकारी, महिला मोर्चा, आई टी सेल प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्षों ने शीघ्र लंबित डीए जारी करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news