सारंगढ़-बिलाईगढ़

गायत्री शक्तिपीठ भटगांव में गंगा दशहरा की धूम
18-Jun-2024 3:31 PM
गायत्री शक्तिपीठ भटगांव  में गंगा दशहरा की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-भटगांव, 18 जून। गायत्री प्रज्ञापीठ में गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया गया जहाँ 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 5 पालियों मे सम्पन्न हुआ। यज्ञ में एक सहयोगी परिजन वर्षा साहू का जन्म दिवस संस्कार भी मनाया गया तथा पर्व को यादगार बनाने हेतू गायत्री प्रज्ञापीठ के संस्थापक बोधीराम साहू, गायक भीमेश्वर साहू, वादक गोपाल पटेल एवं ब्लॉक समन्वयक केपी. पटेल, प्रज्ञा पीठ के मुख्य ट्रस्टी धनेश्वरी पटेल, महिला मण्डल सक्रिय सदस्य व ट्रस्टी नीलिमा साहू, गोकुल जायसवाल, विजय साहू, लक्ष्मी साहू द्वारा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जहाँ बादाम सहित अन्य छायादार और फलदार वृक्ष लगाए गये।

कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ के संस्थापक एवं वरिष्ठ परिजन श्री बोधी राम साहू ने बताया कि आज के दिन ही वेदमाता माता गायत्री एवं माँ गंगा का अवतरण हुआ था, जिसके उपलक्ष्य मे भारत सहित पूरे विश्व में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक एवं वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने माँ गायत्री को भागीरथी का कार्य करते हुये भारत व पूरे विश्व के लोगों के समक्ष प्रगट किये और इसकी आराधना साधना व गायत्री महामंत्र को सभी लोगों के लिये स्वतंत्र किये, जिससे पूरे विश्व में अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थापना हुई और लाखों करोड़ों लोगों ने जुडक़र स्वयं के विकास के साथ परिवार निर्माण, समाज निर्माण व लोकहित में अपना अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित कर रहें हैं ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news