बलरामपुर

रामविचार ने दलको बांध के प्रभावित किसानों को दिया मुआवजा चेक
18-Jun-2024 8:24 PM
रामविचार ने दलको बांध के प्रभावित किसानों को दिया मुआवजा चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 18 जून।
रामानुजगंज में आज किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दलको बांध में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था, उन सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी का भाई बेटा भतीजा हूं और हमेशा आपके लिए खड़ा रहूंगा। कृषि विभाग की नयी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नैनो ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद का छिडक़ाव किया जाएगा. जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को लाखों का मुनाफा होगा।

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के हाथों से आज 108 किसानों को ग्राम पंचायत भंवरमाल के हितग्राहियों को 6145360 रूपए बुलगांव के हितग्राहियों को 64496147 रूपए धनपुरी के हितग्राहियों को 790400 रूपए मुआवजा का चेक प्रदान किया गया। कुल सात करोड़ चौदह लाख एकतीस हजार नौ सौ सात रूपए का मुआवजा वितरित किया गया।

कृषि विभाग के द्वारा नेताम के हाथों से किसानों को बीज का वितरण किया गया सोलह किसानों को ऋण पुस्तिका वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग के द्वारा सब्जी बीज फलदार पौधे का मिनी किट का वितरण किया गया।

लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में मुआवजा वितरित करने से पहले नेताम ने रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया। इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

कार्यक्रम में कन्हैया लाल अग्रवाल,अनूप तिवारी,नगर अध्यक्ष रमन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष शर्मीला गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता,शैलेष गुप्ता,चंदा सिंह,तारावती सिंह,ऊषा गुप्ता,बीडीलाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में किसान एवं आमजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news