सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्री मानसून से कृषि शुरूवात की बधाई- युधिष्ठिर
19-Jun-2024 7:52 PM
प्री मानसून से कृषि शुरूवात की बधाई- युधिष्ठिर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 जून। वनांचल कृषि प्रधान क्षेत्र के कृषक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने समस्त किसान भाई बहनों को प्री मानसून की हार्दिक बधाई दी है, एवं कृषि कार्य की शुरुआत की शुभ कामनाएं दी है, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान पूर्ण रूप से कृषि पर आधारित क्षेत्र है, वनांचल का यह क्षेत्र कई प्रकार के कृषि कार्य के नाम से जाना जाता है, कृषि कार्य करने वाले अधिकांश जन प्रतिनिधि सरपंच पंच सब कृषि पर आधारित रहते है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि कार्य को ध्यान में रखकर, किसानों को समृद्ध बनाने हेतु, समर्थन मूल्य में बोनस देकर जो इजाफा किया था, उसका आज सब किसान भाई बहन दिल से अभिवादन कर रहे हैं, और छग के पूर्व मुख्यमंत्री का भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं ।

 इस वनांचल क्षेत्र के लोग धान, गेहूं, उड़द, मूंग, मूंगफली, सूरजमुखी, महुआ, चार, तेंदू, चरोटा, सराई मुड़ी, नीम, हर्रा, बहेड़ा, के साथ भेड़ बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, पशु पालन आदि कई प्रकार से अपना जीवन यापन करते है, जिसके कारण सब किसानों का ध्यान छग सरकार की ओर हे, की सरकार हमारे लिए कितना कारगर सिद्ध होगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोना खान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने समस्त किसान भाई बहनों से अपील की है कि जिस प्रकार से हमने विधान सभा चुनाव,लोकसभा चुनाव में तन मन धन लगाकर अपने क्षेत्र में, अपने विधानसभा में कविता प्राण लहरे को एवं लोकसभा में डॉ. शिव कुमार डहरिया को जीत दिलाई है, उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में भी हम हमेशा की तरह उत्पादन में जीत प्राप्त करेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news