कोण्डागांव

योग दिवस के गरिमामय आयोजन के निर्देश
19-Jun-2024 10:09 PM
योग दिवस के गरिमामय आयोजन के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 जून। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने अंतरारष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में गरिमामय ढंग से आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां समय-पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के साथ ही विकासखण्ड मुख्यालय एवं सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने इस अवसर पर 26 जून को शाला प्रारंभ होने के अवसर पर शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन करने व शाला प्रवेश करने वाले बच्चों का स्वागत करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव के लिए शालाओं को सफाई, घास की कटाई इत्यादि आवश्यक कार्य समय-पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शाला प्रवेशोत्सव के दिन स्कूलों में वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिए

वृक्षारोपण का कार्य आंगनबाड़ी परिसर व पानी टंकी के आसपास भी करने को कहा। वृक्षारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान जल शक्ति मिशन के तहत जल स्त्रोंतो के संरक्षण के लिए भी अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के लिए शनिवार को महाअभियान का आयोजन करते हुए 5 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही टी.बी, रक्तचाप और मधुमेह की जांच के दौरान ही कुष्ठरोगियों की पहचान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिकलसेल के मरीजों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही डेंगू के रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने श्रमिकों के पंजीयन, पंजीयन के नवीनीकरण के साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों के संबंध में जानकारी भी ली। इसके साथ ही उन्होंने राशनकार्डधारियों के ई-केवायसी के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों का बैंक खाता नजदीकी बैंकों में खोलने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी, पीडीएस, ग्राम पंचायत भवन, देवगुड़ी सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों के विद्युतीकरण हेतु प्रस्ताव दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के साथ ही कुछ आंगनबाडिय़ों में आंतरिक विद्युतीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसके साथ ही आंगनबाड़ी भवनों में नल कनेक्शन के लिए भी निर्देशित किया।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को निर्धारित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों को आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए शेष सभी किसानों से आवेदन लेने का कार्य इस माह पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, मावा कोंडानार एप्प तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से समाधानकारक निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कोंडागांव वन मंडलाधिकारी  आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अविनाश भोई, भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी नवीन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news