कोण्डागांव

केशकाल में तीन दिनी मेगा स्वास्थ्य शिविर जीवनदीप समिति की बैठक में बनी रूपरेखा
20-Jun-2024 3:56 PM
केशकाल में तीन दिनी मेगा स्वास्थ्य शिविर  जीवनदीप समिति की बैठक में बनी रूपरेखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 20 जून। केशकाल में आगामी एक जुलाई को चिकित्सक दिवस के अवसर पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की बैठक रखी गई थी।

इस बैठक में विधायक नीलकंठ टेकाम, एसडीएम अंकित चौहान, ज.पं अध्यक्ष महेंद्र नेताम व न.पं अध्यक्ष रोशन जमीर खान की मौजूदगी में सभी विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी कार्यक्रम को लेकर आवश्यक रूपरेखा बनाई गई। साथ ही सिकल सेल की जांच में नेगेटिव आए लोगों को कार्ड भी वितरण किया गया।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण

बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन ने बैठक का एजेंडा बताते हुए 1 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम के संबंध में प्रस्ताव रखा। जिसमें जनता की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, मितानिनों, सफाईकर्मियों, मजदूरों एवं अन्य की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण तय किया गया है।

 उक्त कार्यक्रम के लिए आम जनता ने भी बढ़-चढक़र सहयोग दिया है। जिसमें पार्षद हेमंत बांधे ने नि:शुल्क टेंट, पूर्व पार्षद भूपेश चंद्राकर ने भोजन एवं स्थानीय व्यापारी राजकिशोर राठी ने आवागमन हेतु वाहन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ली है।

मजदूर सफाईकर्मी सभी को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ

इस दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि केशकाल विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधा का स्तर और बेहतर करने की आवश्यकता है। इसके लिए अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही 1 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भी जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मैं जनता से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य जांच करवाएं।

 इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक कानमल जैन, संतोष कटारिया, धनराज मालू, जसराज तातेड़, विनोद अग्रवाल, रजिया खान, नवदीप सोनी, हेमंत बांधे, अनिल उसेंडी, गीता ध्रुव, शशिकला ठाकुर, भूपेश चंद्राकर, राजकिशोर राठी, विपिन अग्निहोत्री समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं स्टाफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news