बलरामपुर

कन्हर में मानसून की शुरूआती बारिश के बाद आया पानी नगरवासियों को मिलेगी राहत
23-Jun-2024 9:44 PM
कन्हर में मानसून की शुरूआती बारिश के बाद आया पानी नगरवासियों को मिलेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 जून।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पाट पहाड़ी इलाकों में मानसून की शुरूआती बारिश से जिले की सबसे बड़ी नदी कन्हर नदी में रविवार को आषाढ़ महीने की शुरुआत में पानी आने के बाद रामानुजगंज की पच्चीस हजार की आबादी के साथ ही नदी के किनारे बसे गांवों के हजारों लोगों को राहत की उम्मीद है।

नदी में पानी आने के बाद क्षेत्र के लोगों को पेयजल निस्तारण सहित अन्य दैनिक जरूरतों के लिए अब राहत जरूर मिल सकती है। पशु पक्षी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए नदी पर निर्भर रहते हैं उन्हें भी अब प्यास बुझाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रकृति प्रेमी ने कन्हर मैया की पूजा-अर्चना कर किया नमन
रामानुजगंज के रहने वाले प्रकृति प्रेमी ओम जायसवाल को जैसे ही यह पता चला कि कन्हर नदी में पानी आ गया है तो वह भी तुरंत कन्हर नदी पहुंचे और नदी की पहली धारा की पूजा-अर्चना कर कन्हर मैया को प्रणाम किया।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम के बाद अषाढ़ की शुरुआत में नदी में पानी आने के बाद नदी एक बार फिर से गुलजार हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news