कोण्डागांव

नालियां कचरे से पटी, बारिश में फिर होगा जल भराव
25-Jun-2024 10:12 PM
नालियां कचरे से पटी, बारिश में फिर होगा जल भराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 25 जून। नगर की तंग नालियां नियमित सफाई के अभाव में  चोक होने से  नगर के कुछ मोहल्ले में बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित होती है, मोहल्लेवासी हर साल बारिश के दौरान परेशान रहते हैं। आम लोगों की परेशानी को जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अनदेखा करते आ रहे हैं।

 मोहल्ले वासियों का कहना है कि बारिश में सडक़ पर जल भराव की समस्या हाल फिलहाल की नहीं मोहल्ले में बीते कई वर्षों से बनी हुई है,जगह-जगह टूटी हुई और नियमित सफाई के अभाव में नालिया कचरे  से पटी  है, अनदेखी से इस बार फिर बारिश में सडक़ पर जल भराव की समस्या से  जूझना पड़ेगा।

मोहल्लेवासी मोहम्मद अली, राजेश्वरी कुंजाम, दिगराज राठौर  व अन्य की मानें तो  राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोट पारा की ओर जाने वाली सडक़ होने के कारण सडक़ से स्कूली बच्चो का अनजान लगा रहता है,बरसात के समय सडक़ पर पानी भरने से स्कूली बच्चे सहित आम लोगों को काफी परेशानी होती है,हमारे घरों तक पानी घुस जाता है। नाली जगह जगह कचरे से पटकर व कुछ घरों के सामने लगाए गए सीमेंट के प्लेट से चोक हो चुकी  है। पालिका से कुछ दिन पहले नाली सफाई करने पहुंचे और आधा अधूरा छोडक़र चले गए। इसे लेकर साल भर पहले वार्ड वासियों ने  स्थानीय वार्ड पार्षद सहित नगरपालिका कार्यालय में  पूर्व शिकायत तक कर चुके है,लेकिन समस्या आज भी बरकरार है।

राजेन्द्र पात्रे ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोंडागांव का कहना है कि नालियां क्लियर करने के साथ ही जहां नाली नहीं है, वहां तात्कालिक रूप से कच्ची नाली खोदी जाएगी, आगे पक्की नाली के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news