कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान, दिलाई शपथ
25-Sep-2024 9:45 PM
प्राथमिक शाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान, दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 सितंबर। कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला  जोन्दरा पदर में बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत बच्चों में स्वच्छता की आदतों का विकास करने प्रतिदिन कुछ स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

25 सितंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के बारे में प्रधान पाठक मधु तिवारी ने  प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर सुखे व गीले कचरे के निस्तारण के बारे में जागरूक किया। भारत में घरों व सार्वजनिक स्थानों से प्रतिदिन प्लास्टिक की बोतलें, पन्नी पुराने रद्दी अखबार आदि लाखों टन कचरा निकलता है जो पुनर्चक्रण द्वारा उपयोगी बनाया जा सकता है । जो उचित प्रबन्धन के अभाव में पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन रहा है।

इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news