कोण्डागांव

पिकअप की ठोकर, शिक्षक की मौत, फरार चालक बंदी
25-Sep-2024 9:49 PM
पिकअप की ठोकर, शिक्षक की मौत, फरार चालक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 सितंबर। मोटर सायकल चालक शिक्षक को पिकअप चालक के द्वारा टक्कर मार फरार हो गया था। फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

पुलिस के अनुसार साथी शिक्षक ने बताया कि 23.09.2024 को डाईट बस्तर विषय आधारित सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण हेतु बस्तर जिला बस्तर जगदलपुर में आयोजित होने से प्रशिक्षण में शामिल होने मोटर सायकल से जा रहा था, कि मेरे सामने सामने मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 19 बी.एस. 3224 से ग्राम सोनपुर माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रमेश कुमार बैध भी प्रशिक्षण में शामिल होने जा रहा था, कि ग्राम कोंगेरा से आगे रोड मोड़ के पास सामने से आ रही पीकप वाहन  के आरोपी चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से जा रहे मोटर सायकल चालक रमेश कुमार बैध को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से मोटर सायकल सहित रोड़ किनारे खेत में गिरने से सिर में काफी ज्यादा चोट लगने से खून निकला है। अन्य जगह में चोट लगा है, मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है।

 पीछे से प्रार्थी गंगाराम मरकाम देखा और अपने साथी देवलसिंह चनाप, विजय भास्कर को मोबाईल फोन के माध्यम से बताने पर दोनों आये और देखे हैं, उठाने में मदद किये बाद 108 वाहन से विश्रामपुरी अस्पताल में लाकर भर्ती किये। डॉक्टर  द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किये हैं।

आरोपी के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से प्रार्थी के रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 55/2024 धारा 106(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के द्वारा घटना कारित कर वाहन पीकप को लेकर फरार था, जिसे पता तलाश कर 24 सितंबर को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी के द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news