गरियाबंद

नवजात की मौत, हॉस्पिटल के विरोध में निकाली रैली
26-Sep-2024 2:48 PM
नवजात की मौत, हॉस्पिटल  के विरोध में निकाली रैली

सील करने कलेक्टर को ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 सितंबर।
जिला युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीते माह छुरा स्थित संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिये गई राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जन जाति के सात से आठ माह की गर्भवती महिला नीरा बाई पहाडिय़ा गलत इलाज से गर्भ में नवजात की हुई मौत मामले में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल उक्त हॉस्पिटल को सिलबंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

छुरा स्थित संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिये गई राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जन जाति के सात से आठ माह की गर्भवती महिला नीरा बाई पहाडिय़ा बीते अगस्त 2024 को उपरोक्त हॉस्पिटल में इलाज कराने गई थी। इस दौरान पदस्थ डॉ हेमचंद देवांगन द्वारा इंजेक्शन लगाया तथा टेबलेट खाने को दिया गया था जिसे नीरा बाई पहाडिय़ा के द्वारा टेबलेट खाने के बाद करीबन 12 बजे पेट दर्द होने के बाद पुन: उपरोक्त हॉस्पिटल में गया तो डॉ. हेमचंद देवांगन के द्वारा सोनग्राफी किया जिसमें बच्चा मृत बताया गया है।

उपरोक्त पदस्थ डॉ. हेमचंद देवांगन के द्वारा गलत तरीके से टेबलेट देने से एक बच्चा मृत हो गया जिससे सकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था दिखता है, जिस कारण तत्काल रूप से हॉस्पिटल को सीलबंद किया जाने की मांग को लेकर कांग्रेस भवन से रैली निकाल तिरंगा चौक में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दुबरा ना हो सकें। इस दौरान कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शेषणारायणओझा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा, केशू सिन्हा, अमित मिरी, अमृत पटेल, सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news