गरियाबंद

सेवा पखवाड़ा : 46 मरीजों का निशुल्क इलाज
26-Sep-2024 4:06 PM
सेवा पखवाड़ा : 46 मरीजों का निशुल्क इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 26 सितंबर। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पखवाड़ा के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वयोवृद्ध स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ.वीरेंद्र कुमार हिरौंदिया, बी पी एम सौरभ हिरवानी, डॉ.स्वाति मिश्रा एमो, फार्मासिस्ट क्षमा शर्मा, ए एन एम सोनबती पटेल, एम एल टी पूनम सिन्हा, कौसलर मनेन्द्र साहू और उनके पूरे टीम के द्वारा वृद्ध जनों का शुगर बीपी आई टेस्ट सहित अनेक बीमारियों का इलाज किया गया। उक्त अवसर पर 46 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राम कुमार साहू, भाजपा नेता डॉक्टर महेंद्र साहू, त्रिलोक साहू, भाजयुमो नेता रिकेश साहू मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सर्व प्रथम अपने उद्बोधन मे पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राम कुमार साहू ने कहा कि हमारे देश के यसस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिन को पूरे देश मे भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के रूप मे मना रहे हैं, और कही पर साफ सफाई, तो कही पर बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news